कोरोना के बाद मुंह सूखने के साथ अन्य लक्षण डायबिटीज जैसे तो अनदेखी न करें

सवाल- मुझे दो माह पहले कोरोना हुआ था। पांच दिन की दवा लेने के बाद ठीक हो गया लेकिन अब भी मुंह सूखा-सूखा सा लगता है। शरीर में दर्द और थकान भी रहती है। चक्कर आने जैसा लगता है। कई बार यूरिन भी जाना पड़ता है। विजय राजावत, 37 वर्ष
कोरोना का असर 2-3 माह तक रह सकता है। इसके कारण ही मुंह सूखना, थकान, कमजोरी और बदन दर्द की दिक्कत होती है। अगर कोई सांस संबंधी या दूसरी परेशानी नहीं है तो परेशान न हों। ज्यादा आराम करें। अच्छी दिनचर्या का पालन करें और हैल्दी डाइट लें।
कोरोना के बाद भी डायबिटीज
मुंह सूखना, प्यास लगना और बार-बार यूरिन जाना डायबिटीज के भी लक्षण होते हैं। आपकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है और परिवार में किसी को डायबिटीज की हिस्ट्री है तो इसकी जांच करवा सकते हैं। कई मरीजों में देखा गया है कि उन्हें डायबिटीज नहीं थी पर कोरोना के बाद लक्षण दिखे।
प्रोटीन वाली चीजें लें
कोरोना में कोशिकाओं को अधिक नुकसान हो रहा है। ऐसे में प्रोटीन वाली चीजें ज्यादा खाएं। यह नई कोशिकाओं के बनने में मदद करता है।
डॉ. सुनील महावर, फिजिशियन, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JbSdQe
Post a Comment