घर पर कॉफी से ऐसे बनाएं बॉडी स्क्रब, चमकने लगेगी त्वचा

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपनी खूबसूरती से जुड़े ब्यूटी टिप्स साझा किया, जिसे हैं, इन टिप्स को कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कौन कहता है कॉफी सेहत के लिए हानिकारक होती है, यहां इस टिप के जरिए अपने विलेन को हीरो में बदलें।"
मलाइका ने इसके उपयोग के बारे में बताते हुए लिखा, "बॉडी स्क्रब: बचे हुए कॉफी ग्राउंड को कुछ ब्राउन शुगर और नारियल तेल के साथ मिलाएं। इसको धीरे धीरे अपनी त्वचा पर लगाएं, यह तुरंत और सुगंधित घरेलू स्क्रब के रूप में काम करता है। कॉफी में मौजूद कैफीन में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा को सूरज की क्षति से बचाने में मदद करते हैं। इससे त्वचा भी स्वस्थ व चमक दार रहती है।"
हाल ही में मलाइका ने एलोवेरा के सही उपयोग के बारे में बताया था, उनका कहना है कि वह खुद एलोवेरा इस्तेमाल करती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kNBWit
Post a Comment